विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 5 लाख 15 हजार रुपये ठग लिए गए।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 5 लाख 15 हजार रुपये ठग लिए गए। शहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंजीत सिंह संधू निवासी रेस्ट कैंप त्यागी रोड की सुरेंद्रपाल सिंह निवासी पटेलनगर के साथ जान पहचान थी। एक दिन वह घर पर आया और मंजीत से कहने लगा कि तुम्हारे बेटे ने 12वीं पास कर ली है। वेस्ट कैनाल रोड पर दोस्त फतेह मिश्रा रहता है। वह पंडित है,

उसके पास देश विदेश से कई लोग आते हैं। फतेह मिश्रा कई बच्चों को विदेश में नौकरी दिलवा चुका है। सुरेंद्रपाल ने मंजीत सिंह की मुलाकात फतेह मिश्रा से करवाई। दोनों की बातों में आकर मंजीत सिंह बेटे को विदेश भेजने के लिए राजी हो गया

आठ से 15 जनवरी 2019 के बीच पांच लाख 15 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी और धनराशि की मांग करने लगे। ठगी का एहसास होने पर मंजीत सिंह ने बेटे को विदेश भेजने से मना कर दिया और अपने रुपये वापस मांगे। लेकिन दोनों ने लौटाए नहीं। मंजीत ने 17 जुलाई 2021 को शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया तो आरोपितों ने धनराशि वापस करने की बात कही। इसके बाद आरोपितों ने दो चेक दिए जोकि खाते में धनराशि न होने के चलते बाउंस हो गए।

पीड़ित ने जब आरोपितों से मिलने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपित सुरेंद्रपाल सिंह व फतेह मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *