भारतीय सेना में थे मेजर और कर्नल, उनके अंदर देश सेवा और एक्टिंग का जज्बा था बन गए बॉलीवुड कलाकार.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA आर्मी में देश की सेवा करते करते देश सेवा का जज्बा था लेकिन साथ साथ उनके अंदर एक्टिंग का जज्बा भी था जब बॉलीवुड में पहुंचे तो वहां पर भी वही जज्बा था और बॉलीवुड के सितारे बन गए.

बॉलीवुड (Bollywood) के कई ऐसे सितारे हैं, जो आज इंडस्ट्री की ऊंचाईयों को छू रहे हैं. यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी से लेकर अशरद वारसी तक ये सभी बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अलग-अलग फील्ड में काम किया करते थे. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन दिग्गज सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री में आने से पहले सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड ये सितारे भारतीय सेना में कर्नल और मेजर की पोस्ट पर भी रह चुके हैं.

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं. मोहनलाल ने यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद हासिल किया था.

महाभारत’ सीरियल के ‘सकुनी मामा’ को भला कौन भूल सकता है. महाभारत में शकुनी का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता बिक्रमदीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) को आप ‘पेज 3’, ‘डॉन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘मर्डर 2’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय करते देख चुके हैं. एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर हैं. उन्होंने साल 2002 में रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की है.

बॉलीवुड में 40 से 60 के दशक के बीच इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता रहमान (Rehman) को कभी भुलाया नहीं जा सकता . रहमान ने चौदवीं का चांद (1960), साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962), दिल ने फिर याद किया (1966) और वक़्त Waqt (1965) जैसी कई फिल्मों में काम किया है. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि रहमान पायलट ‘रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स’ अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी (Anand Bakshi) साहब के गीत तो आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा है. आनंद बख्शी को उनके खूबसूरत गानों के लिए जाना जाता है. गीतकार आनंद बख्शी गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में काम कर चुके थे.

मेजर रुद्राशीष मजूमदार (Major Rudrashish Majumdar) को बतौर एक्टर कम ही लोग जानते होंगे. लेकिन 7 सालों तक देश सेवा करने वाले मेजर रुद्राशीष अब बॉलीवुड में भी धमाका करने जा रहे हैं. वो जल्द ही शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ फ़िल्म में दिखाई देंगे. इससे पहले वो सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ भी कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *