उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश और प्रीतम एक राय न हुए तो हाईकमान फाइनल करेंगे विवादित सीटों का टिकट.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड की विवादित विधानसभा सीटों के दावेदारों पर यदि पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की सहमति नहीं बनती तो हाईकमान खुद कैंडीडेट तय करेगा। हाईकमान ने साफ कर दिया है कि दोनों धड़े एक से ज्यादा दावेदार वाली सीटों पर परस्पर सहमति से योग्य और जिताऊ कैंडीडेट को तय कर जल्द से जल्द लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) सौंप दें। हाईकमान की सख्ती के बाद रविवार को दोनों धड़े इन सीटों पर अपने कैंडीडेट का ब्योरा तैयार करते रहे। सोमवार शाम को होने वाली सीईसी की बैठक में इसे सौंप दिया जाएगा।

कांग्रेस में इस वक्त 25 से ज्यादा सीटों रावत और प्रीतम कैंप के बीच अटकी हुई हैं। दोनों कैंप इन सीट पर अपने अपने कैंडीडेट के लिए अड़े हुए हैं। बीते रोज सीईसी की बैठक में  विवाद न सुलझ पाने पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के नेताओं को कड़ी नसीहत देते हुए एक-एक कैंडीडेट तय करते हुए फाइनल सूची सीईसी को देने को कहा है। राहुल के तेवर देखते हुए रविवार को एक बार फिर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक साथ बैठे। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विवाद वाली सीटों पर दोबारा से मंथन किया गया।

सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कैंप कुछ सीटों को लेकर अड़िग है तो पूर्व सीएम रावत कैंप भी पीछे हटने को राजी नहीं है।  इनमें धनोल्टी, पुरोला, यमनोत्री, सहसपुर, कैंट, रामनगर, रायपुर, यमकेश्वर, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, हल्द्वानी, रुड़की, सितारगंज, रानीपुर बीएचईएल, चौबट़टाखाल, ऋषिकेश, झबरेड़ा, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, राजपुर, कर्णप्रयाग, डीडीहाट, लोहाघाट समेत 25 सीट प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी यादव दोनों धड़ों के बीच सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

कैंडीडेट तय करने को सोनिया अधिकृत

उत्तराखंड कांग्रेस के सभी नेता पार्टी के उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय करने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे चुके हैं। पिछले दिनों पीईसी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया जा चुका है। पूर्व सीएम रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत सभी नेताओं ने एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए सोनिया को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया, केंद्रीय नेतृत्व और सीईसी ने स्क्रीनिंग कमेटी से कुछ सीटों और बिंदुओं पर विस्तृत विवरण मांगा है। सीईसी की अपेक्षा के अनुसार रिपेार्ट तैयार की जा रही है। कल होने वाली सीईसी की बैठक में इसे रखा जाएगा। उम्मीद है कि जल्द से जल्द प्रदेश के सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *