ओपिनियन पोल में गोवा, यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी वापसी करती दिख रही है।

Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ये सात चरण में होंगे। इन चुनावों को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत ने एक ओपिनियन पोल किया है। इस ओपिनियन पोल में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी वापसी करती दिख रही है। उसके इन दोनों राज्‍यों में दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के आसार हैं।गोवा में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा सीटें पाते दिखाया गया है।

जिन पांच राज्‍यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें से चार में अभी बीजेपी सत्‍ता में है। टाइम्स नाउ नवभारत का ओपिनियन पोल 7,000 से ज्‍यादा लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले और उसके बाद लोगों की राय ली गई।

यूपी में बीजेपी को 227-254 सीटें
ओपिनियन पोल में उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी को कुल 403 सीटों में से 227-254 सीटें दी गई हैं। इस तरह वह आसानी से बहुमत पाते दिख रही है। समाजवादी पार्टी को 136-151, बीएसपी को 8-14, कांग्रेस को 6-11 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। जहां तक वोट शेयर का सवाल है तो बीजेपी को 39.4%, समाजवादी पार्टी को 34.6%, बीएसपी को 12.9%, कांग्रेस को 6.9% और अन्य को 6.1% मिलने के आसार हैं।

पहाड़ी राज्‍य में बीजेपी को 44-50 सीट मिलने की उम्‍मीद
उत्‍तराखंड में भी बीजेपी वापसी करते हुए दिख रही है। सर्वे के मुताबिक, 70 सीटों वाली विधानसभा में पार्टी को 44 -50 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 12-15, आप को 5-8 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है। पहाड़ी राज्‍य में 14 फरवरी को चुनाव होगा। बीजेपी में सीएम का पंसदीदा चेहरा पुष्कर सिंह धामी हैं।

पंजाब में कुछ नया कर शक्ति है झाड़ू?
ओपिनियन पोल में पंजाब में कोई भी पार्टी स्‍पष्‍ट बहुमत पाते नहीं दिख रही  पंजाब विधानसभा की कुल 117 सीटों में आम आदमी पार्टी को कुछ ज्यादा सीट  मिलने की उम्‍मीद है। आम आदमी पार्टी बीजेपी कांग्रेस को बराबर सीट मिलने के आसार हैं। बीजेपी+कैप्टन (पंजाब लोक कांग्रेस) कुछ नया कर सकते हैं। नवजोत सिद्धू  बढ़- बोलेपन की वजह से कांग्रेस का नुकसान करते रहे हैं वह बार-बार दल बदलने के कारण अपनी विचारधारा ही हो चुके हैं. पंजाब में कांग्रेस आपसी झगड़ों से ही कभी ठीक से नहीं हो पाई. पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी अपने आप में उलझे हुए दिखाई देते हैं.

गोवा में किसकी सरकार?
गोवा में सबसे अधिक सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। कुल 40 सीटों में उसे करीब 17 से 21 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं, कांग्रेस को चार से 6 और आप को 8-11 सीटें मिलने की उम्‍मीद है। अन्य को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद है। जहां तक वोट शेयर का सवाल है तो बीजेपी को 29.50 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है। एमजीपी को 5 फीसदी से अधिक वोट मिल सकते हैं। आप को 27.80 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *