खूंखार मुर्सी जनजाति:दुनिया की सबसे खूंखार और खतरनाक जनजातियों में गिना जाता है,पीते हैं जानवरों का खून, हत्या करना है इनका शौक !

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दुनिया के जिन हिस्सों तक विकास पहुंच गया है, वो वैज्ञानिक पद्धतियों से आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां रहने वाले लोग आज भी हजारों साल पुरानी परंपराओं को ही निभाते हैं. वे जंगलों में रहते हैं और किसी की भी दखलअंदाज़ी अपनी ज़िंदगी में बर्दाश्त नहीं करते. यहां तक कि सरकारें भी इनके इलाके में दखलअंदाज़ी से बचती हैं.

एक ऐसी ही जनजाति है इथियोपिया की खूंखार मुर्सी जनजाति. पूर्वी अफ्रीका में रहने वाली इस जनजाति को दुनिया की सबसे खूंखार और खतरनाक जनजातियों में गिना जाता है. जीवन जीने के लिए ये लोग हत्या को सबसे ज़रूरी मानते हैं. इनका सीधा फंडा है- किसी को मारे बगैर ज़िंदा रहने से अच्छा है खुद ही मर जाना. है न बेहद अजीब बात ?

मर्दानगी की निशानी है खून-खराबा
मुर्सी जनजाति का बसेरा साउथ इथोपिया और सूडान बॉर्डर स्थित ओमान वैली में है. इनकी कुल आबादी 10 हज़ार के आसपास है. इथियोपिया की खूंखार मुर्सी जनजाति के लोगों के लिए किसी की हत्या करना मर्दानगी की निशानी मानी जाती है. इन लोगों के पास ऐसे-ऐसे हथियार होते हैं, जो पल भर में किसी का भी काम तमाम करने के लिए काफी होते हैं.

ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ पुराने हथियारों से लड़ते हैं. इन जनजाति के पास AK-47 जैसे आधुनिक हथियार भी मौजूद रहे हैं. बताया जाता है कि पड़ोसी देश सूडान और सोमालिया से उन्हें ये हथियार मिलते हैं, जिन्हें ये लोग गायों के बदले खरीदते हैं. उदाहरण के तौर पर 8-10 गाय देकर पुराना हथियार और 30-40 गाय देकर नया हथियार इन्हें मिल जाता है.

परंपराएं भी हैं बेहद अमानवीय
निर्दयता के अलावा मुर्सी जनजाति अपने अजीबोगरीब रिवाजों के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है. खासतौर पर इस जनजाति की महिलाओं के निचले होंठ में लगाई जाने वाली लकड़ी या मिट्टी की डिस्क लगाने की परंपरा खासी सुर्खियां बटोरती है. ये बॉडी मॉडिफिकेशन प्रक्रिया इसलिए की जाती है, ताकि महिलाएं कम आकर्षक लगें. इसके अलावा इस जनजाति के लोग जानवरों का खून भी पीते हैं. खासतौर पर सेलिब्रेशन के मौके पर गाय का खून पीने की परंपरा इस जनजाति में चली आ रही है. शादी के लिए भी यहां खूनी लड़ाई होती है. डंडों से लड़ाई के दौरान जो पुरुष जीतता है, उसे सबसे सुंदर पत्नी मिलती है. इस जनजाति के लोग इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि अगर कोई इनकी इजाज़त के बिना इनके इलाके में चला जाए, तो उसका बचकर लौटना नामुमकिन हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *