Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सोमवार को मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ओपीडी पंजीकरण का समय घटाए जाने के कारण कई मरीज बिना चिकित्सकीय परामर्श ही वापस लौट गए। वहीं, अस्पताल में अब सामान्य मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जा रहा है।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अस्पताल ने तमाम एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अस्पताल को फिर से पूरी तरह कोविड मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार से ओपीडी आधी क्षमता के साथ संचालित की गई। ओपीडी पंजीकरण 12 बजे तक ही हुए। वहीं सामान्य मरीजों को भर्ती करने और आपरेशन पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में मरीजों को अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।