नव वर्ष में घूमने आए उत्तराखंड के पर्यटन स्थल औली के गौरसों टॉप में मृत मिले दो पर्यटकों की पुलिस ने पहचान कर ली है।

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

नव वर्ष में घूमने आए दो पर्यटकों को औली के गौरसों टॉप में मृत पाया गया था. उत्तराखंड के पर्यटन स्थल औली के गौरसों टॉप में मृत मिले दो पर्यटकों की पुलिस ने पहचान कर ली है। मृतक मे एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। जोशीमठ पुलिस थाने के अनुसार मृतकों की पहचान संजीव कुमार गुप्ता (50) पुत्र आरएस गुप्ता, निवासी फ्लेट नंबर 2006, 20वां फ्लोर, भारत मिल एमएचएडीए कंपलेक्स गणपतराव कदम मार्ग लोअर परेल वैस्ट मुंबई और सींशा गुप्ता (35) निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

दोनों बर्फ में दबे मिले
दोनों शवों को सीएचसी जोशीमठ में रखा गया है। रविवार को जिला अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा। एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ के मुख्य आरक्षी लवकुश ने बताया कि थाना जोशीमठ से जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम औली से पांच किलोमीटर दूर गोडसू नामक स्थान पर पहुंची। यहां दो शव पड़े मिले। संभवतः ये पर्यटक औली घूमने आए थे। अत्यधिक बर्फ पड़ने के कारण दोनों बर्फ में ही दबे मिले।

रात को ठहरने की कोई सुविधा नहीं
कुछ पर्यटकों ने वन विभाग की चौकी में औली के दस नंबर टावर स्थित दो पर्यटकों के पड़े होने की सूचना दी थी। चारों ओर जंगल से घिरा गौरसों बुग्याल इन दिनों बर्फ से ढका हुआ है। यहां रात को ठहरने की कोई सुविधा नहीं है। पर्यटक दिनभर गौरसों बुग्याल में बर्फ का लुत्फ उठाने के बाद रात्रि विश्राम के लिए औली पहुंचते हैं।

जांच के बाद पता चलेगा मौत का कारण

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक पर्यटक ने गौरसों टॉप में दो लोगों के पड़े होने की सूचना दी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों पर्यटक मृत मिले।
वन अधिकारियों ने पर्यटकों के सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना एसडीआरएफ और जोशीमठ पुलिस थाने को दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को एसडीआरएफ और पुलिस टीम शवों को लाने के लिए गौरसों बुग्याल के लिए रवाना हुई। जोशीमठ थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि दोनों पर्यटकों की मौत कैसे हुई जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *