StrangeNews:अजब गजब:ऐसा देश जहां नए साल का स्वागत लोग कब्रिस्तान में सोकर और दूसरे देश में जुदा अंदाज में नए साल का स्वागत करते हैं.वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

न्यू ईयर दुनिया भर में मनाया जाता है पर कई जगह इसे मनाने का तरीका और जगहों से जुदा है.

सभी नए साल के भीतर प्रवेश कर चुके हैं. दुनियाभर में लोग इसे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. जश्‍न का माहौल रहता है. अपनों के साथ सेलिब्रेशन, नाचना, गाना. दुनिया के कई देश इसे अपने अंदाज में मनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां नए साल का स्वागत लोग जुदा अंदाज में मनाते हैं.

आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि वक्त किसी के लिए नहीं ठहरता, अब देख लीजिए साल 2021 खत्म हो चुका है. साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत हो चुकी है. नया साल, नई उम्मीदें और नए लक्ष्य लेकर आया है. दुनिया भर में नए साल का जश्न शुरु हो गया है. लोग नए वर्ष के स्वागत के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जाने हैं दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां लोग नए साल का स्वागत कब्रिस्तान में कब्रों को सजाकर और उनकी बगल में सोकर किया जाता है.

 

हम बात कर रहे हैं चिली की इस देश में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए आधी रात से पहले कब्रिस्तान चले जाते हैं. वहां अपने परिचितों की कब्र के पास सोते हैं. ये नए साल के स्वागत की अजीब परंपरा तो है. लोग ऐसा इसलिए करते हैं कि इससे उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी.

इस देश के लोगों का ऐसा मानना है कि उनके परिजन पुराने साल के खत्म होने के अवसर पर उसे सेलिब्रेट करने के लिए अपनी कब्रों में लौट आते हैं. इसलिए लोग कब्रों के पास सोने आते हैं. इस दौरान यहां वो लोग अपने परिजनों को खुश करने के लिए आतिशबाजी करते हैं.

अपने पूर्वजों के कब्रों को अच्छे से सजाते हैं और पार्टी करके वहीं कब्र के पास बिस्तर लगाकर सो जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नए साल के दौरान चिली के शहरों के साथ ही वहां के कब्रिस्तान भी रोशनी से जगमगाते रहते हैं. चिली के लोग सारी रात वहीं रहते हैं.

पुराने साल को वो वहीं रहकर विदा करते हैं तो नए साल का स्वागत भी यहीं से करते हैं. उन्हें लगता है कि उनके बाबा, दादी या अन्य प्रिय परिजन जो दिवंगत हो चुके हैं, उनके साथ इस अवसर पर रहने पर उनका भाग्य बेहतर हो जाएगा. फिर उनका अगला साल बेहतर भाग्य लेकर आएगा, नए साल से एक दिन पहले लोग रात में एक चम्‍मच दाल खाते हैं. माना जाता है कि इससे अगले 12 महीने तक समृद्ध‍ि आती है. चिली में इस दिन जूते के नीचे पैसे रखने का भी रिवाज है.

– वहीं स्विट्जरलैंड में लोग भाग्य अच्छा रहे और संपन्नता बनी रहे इसके लिए इसके लिए वहां के लोग New Year पर आइसक्रीम को एक दूसरे से शेयर करते हैं.

-साउथ अमेरिका के लोग नए वर्ष पर रंगीन अंडरवियर पहनते हैं. इसको वहां के लोग अच्छा मानते हैं.

– वहीं रोमानिया के लोग न्यू ईयर का स्वागत भालू जैसी ड्रेस पहनकर डांस करते हैं. इसके पीछे की यह मान्यता है कि नये साल में बुरी आत्माओं से छुटकारा मिल सके. रोमानियाई कहानियों में भालू काफी महत्व रखते हैं.

– डेनमार्क में लोग न्यू ईयर में अपने दोस्त और पड़ोसियों के दरवाजे पर बर्तन तोड़ते हैं. इस देश में यह माना जाता है कि नए साल की सुबह पर आपके घर के दरवाजे पर जितने बर्तन टूटे हुए होंगे उस साल आपका भाग्य उतना ही अच्छा रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *