नए साल की शुरूआत में रेलवे कुछ बड़े बदलाव. जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है नए साल की शुरूआत में रेलवे कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है और ये बदलाव रिजर्वेशन को लेकर होगा अब यात्री बिना रिजर्वेशन भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। दरअसल नए साल में रेलवे Indian Railways द्वारा एक बार फिर से जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा शुरू की जा रही है। बता दें कि देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस सुविधा को बंद कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर से नए साल में रेलवे ने अपनी पुरानी सुविधाओं को शुरू करने का फैसला किया है। आइए जानते हैं रेलवे की सुविदा के बारे में।

एक जनवरी से होगी शुरूआत
1 जनवरी से भारतीय रेलवे यात्रियों को एक खास सुविधा देने जा रही है। जिसके बाद यात्रीगण यात्रीगण जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट के जरिए भी यात्रा कर सकेंगे बता दें कि रेलवे ने इस सुविधा को 20 जनरल डिब्बों में शुरू करने का फैसला किया है।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

रेलवे द्वारा जनरल डिब्बों में एक बार फिर यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा लेकिन यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा होगा। कोरोना गाइडलाइन और मास्क लगाना अनिवार्य है।

 निम्नलिखित इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
रेलवे की यह सुविधा 20 ट्रेनों में की जा रही है, जिसमें
1) ट्रेन संख्या-12532, लखनऊ-गोरखपुर,कोच कम्रांक D12-D15 और DL1,
2) ट्रेन नंबर-12531,गोरखपुर-लखनऊ,कोच D12-D15 और DL1
3) ट्रेन संख्या-15009, गोरखपुर-मैलानी, कोच D6-D7 DL1
4) ट्रेन संख्या-15008,लखनऊ-वाराणसी सिटी
5) ट्रेन संख्या-15044,काठगोदाम-लखनऊ
6) ट्रेन संख्या-15053,छपरा-लखनऊ, कोच D7-D8
7) ट्रेन संख्या-15007,वाराणसी सिटी-लखनऊ
8) ट्रेन संख्या-15010, मैलानी-गोरखपुर, D6-D7 DL1
9) ट्रेन संख्या-15043, लखनऊ-काठगोदाम

10) ट्रेन संख्या-15054,लखनऊ-छपरा

11) ट्रेन संख्या-15070, ऐशबाग-गोरखपुर, कोच D7-D8

12) 11. ट्रेन संख्या-15069,गोरखपुर-ऐशबाग,कोच D12-D14
13) ट्रेन संख्या-15084,फर्रुखाबाद-छपरा

14) ट्रेन संख्या-15083,छपरा-फर्रुखाबाद,कोच D7-D8
15) ट्रेन संख्या-15105, छपरा-नौतनवा
16) . ट्रेन संख्या-15104, बनारस-गोरखपुर
17) ट्रेन संख्या-15114, D8-D9
18) ट्रेन संख्या-15106, नौतनवा-छपरा, D12-D13
19) ट्रेन संख्या-15113, गोमती नगर-छपरा कचेरी, D8-D9
20) ट्रेन संख्या-15103, रूट गोरखपुर-बनारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *