Kapil Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले की सरकारों में सड़क में गड्ढे होते थे या गड्ढे में सड़क होती थी कुछ पता नहीं चलता था। इस सरकार में सड़कों का कायाकल्प हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग और एक स्टेट राजमार्ग एक दूसरे से जुड़ रहे हैं। हम दिल्ली से देहरादून नया रास्ता बना रहे। अगले दो सालों में आप दिल्ली से देहरादून केवल दो घंटे में पहुंच जाएंगे।
चांदपुर में भाजपा की जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से जयपुर का सफर दो घंटे में पूरा होगा। दिल्ली से अमृतसर चार घंटे, दिल्ली से कटरा छह घंटे में और दिल्ली से श्रीनगर केवल आठ घंटे में पहुंच जाएंगे। हमने दिल्ली से मेरठ तक 16 लेन का मार्ग बनाया है। गडकरी ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं आप मेरठ से दिल्ली केवल 45 मिनट में पहुचेंगे।
गडकरी ने कहा पहले गड्ढों का हाल इतना बुरा था कि लोग बाइक पर चलते हुए बीबी को हाथ लगाकर देखते थे कि गिर तो नहीं गई।
चांदपुर में जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने देश में सड़क क्रांति लाने का काम किया है। हमें अपने कर्तव्य का पालन करना है।