देहरादून में ओमिक्रोन की आहट,देश में ओमी क्रोन संक्रमित लोगों की संख्या 160 से अधिक तक पहुंच गई है

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

विश्वभर में एक बार फिर कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है अब भारत में भी ओमी क्रोम संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं अमेरिका में ओमक्रोन से पहली मौत हुई मां पर 73% मामले ओमी क्रोन संक्रमित लोगों के आ रहे हैं. ब्रिटेन में ओमी क्रोन से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 10,000 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं डब्ल्यूएचओ ने कहां है कि क्रिसमस के त्योहार पर भीड़ इकट्ठी ना की जाए.

देहरादून में ओमिक्रोन की आहट हो गई है। राजपुर रोड स्थित प्रथन्ना वैली अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग दंपती कोरोना पाजिटिव आए हैं। दंपती दिल्ली से अपने स्वजन से मिलकर लौटा है। कुवैत से लौटे दिल्‍ली में रह रहे उनके तीन स्वजन में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपती दिल्ली अपने परिवार से मिलकर लौटे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। ट्रेवल हिस्ट्री पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया। पता चला कि उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई.

गौरतलब है कि देश में ओमी क्रोन संक्रमित लोगों की संख्या 160 से अधिक तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में जिसके अंदर 9 से अधिक याद ओमी क्रोन संक्रमित केस पाए गए.देश में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज दिख दे रही है. जबकि बाहर के कई देशों में लॉकडउन शुरू हो गया है और कहीं पर लोग डाउन लगाने की तैयारी है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशवासियों से न डरने की अपील करते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने का आग्रह किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *