उत्तराखंड सरकार छात्रों की fees में बढ़ोतरी के कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। जिससे private स्कूलों के मनमाने रवैय्ये पर लगाम लगे. जानते है कैसे।

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

हल्द्वानी में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, private school में fees हो या अभिभावकों के शोषण के मामले हो , या private school teachers की salary की बात हो इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन किया है। 

ये प्राधिकरण स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाएगा साथ ही praents और teachers की शिकायतों का भी निवारण करेगा।

शिक्षा मंत्री के अनुसार Fees act के आने के बाद से fees act 4 गुना ताकतवर हो जाएगा जिससे मनमानी फीस बढ़ने और चौतरफा लगाम लगेगी और शिक्षा के स्तर में भी सुधार आएगा।ये राज्य में शिक्षा का स्वरूप बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *