VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
कुदरत की बनाई इस दुनिया में कई अजीबोगरीब जीव मौजूद है. जिनके बारे में शायद ही हम इंसानों को पता है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही जीव लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि इस जीव के 1306 पैर हैं और यह जमीन के अंदर बेहद गहराई में रहता है.
हम बात कर रहे हैं मिलिपीड के बारे में, इस जीव को ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने खोजा हैं, उनके मुताबिक ये जीव बड़ा ही दुर्लभ है क्योंकि इससे पहले हजारों पैरों वाला मिलिपीड नहीं पाया गया था. उनका कहना है कि अब यह नया मिलिपीड मिला है.
इस जीव को लेकर सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके पास आंखें नहीं हैं. इस जीव की जितनी चौड़ाई है उससे यह 100 गुना ज्यादा लंबा है. लंबे धागे जैसे दिखने वाले इस जीव का सिर आइसक्रीम कोन की तरह है जिस पर बहुत सारे एंटीना हैं. ये एंटीना इसको अंधेरे में चलने फिरने में मदद करते हैं. यह यह फंगस खाता है.
यह मिलिपीड ऑस्ट्रेलिया के खनिज संपदा से भरे इलाके में इस जीव को पाया गया है. जहां पर लगातार खनन का कार्य होता है. ऐसे में वैज्ञानिकों को खनन के दौरान दो फीमेल और दो मेल मिलिपीड्स मिले हैं. फीमेल मिलिपीड्स के 1306 पैर हैं और मेल के पैरों की संख्या 998 हैं.
यह जीव जमीन के 200 फीट नीच रहते हैं, इनका सतह दिखना बहुत मुश्किल है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके पैर को गिनना आसान नहीं था, क्योंकि यह जीव अपने आप को गोलाकर चक्करघिन्नी की तरह लपेट लेता है. वैज्ञानिकों ने इस जीव पर माइक्रोस्कोप की मदद से रिसर्च किया और इनकी तस्वीर दिखाई है.