भारत में ओमी क्रोन संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 151 पहुंच गया.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पूरी दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए कई देशों की सरकारों ने लॉकडाउन पर विचार करना शुरू कर दिया है. नीदरलैंड की सरकार ने भी ओमिक्रॉन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

भारत में ओमी क्रोन संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 151 पहुंच गया है पिछले 24 घंटे में 8 लोग और ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए.ओमिक्रोन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पहले ही अलर्ट हो गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने स्थिति की जानकारी ली है। जानकारों का कहना है कि तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह वेरिएंट कम घातक है और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत कम ही पड़ती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में यह वायरस हावी हो गया है और डेल्टा से तेज रफ्तार से फैल रहा है।

कोरोना के नये वैरियंट ऑमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए गाइड लाइन जारी  है। जारी गाइड लाइन में लोगों को मास्क पहनने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *