भारत देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 145 मामले, ओमिक्रोन वैरिएंट भारत तो क्या पूरे विश्व को डराने लगा है.यूरोप में देशों ने सख्त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं।

भारत में कोरोना की सेकंड लहर के बाद कुछ संभलने लगे थे. भारत  उसमें की सेकंड लेयर में बहुत बड़ी संख्या में बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया था. छोटे व्यापारियों में कुछ दवाइयों या खाने पीने की , सब्जियों की व्यापार को छोड़कर अधिकतर व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया था. अब कोरोना का नया वैरीअट भारत तो क्या पूरे विश्व को डराने लगा है.

भारत देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 30 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 12 मामले तेलंगाना में पाए गए। महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले भी मिले. इसके साथ ही देश में अब तक सामने आए ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 145 हो गई है.

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 143 हो गई . तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए जबकि महाराष्ट्र में आठ और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है. यह सामुदायिक प्रसार वाले देशों में डेल्टा स्वरूप की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है. डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं.

तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन वैरिएंट को रोकने के लिए पूरे यूरोप में देशों ने सख्त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। ब्रिटेन दो हफ्ते के लिए लाकडाउन लगाने की तैयारी में है तो नेपाल और दक्षिण कोरिया समेत कई अन्य देशों ने भी इस वैरिएंट को रोकने के लिए कई सख्त एहतियाती कदम उठाए हैं। फ्रांस और आस्ट्रिया में यात्रा संबंधी सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

नेपाल ने जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका समेत 67 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन के क्वारंटाइन को अनिवार्य बना दिया है। इसमें सात दिन होटल में और सात दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

अफ्रीका के कई देशों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख को पार कर गया है। दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनिशिया और इथोपिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अब तक मिल चुके हैं।

नीदरलैंड (Netherlands) में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के कारण हालात एक बार फिर खराब हो रहा है। ऐसे में देश की सरकार ने लाकडाउन का फैसला लिया है।

ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार ब्रिटेन में कोरोनोवायरस के तेजी से फैलने वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से लगभग 25,000 तक पहुंच गए हैं.

ब्रिटेन सरकार (UK Government) कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की योजना बना रही है.

ऐसी स्थिति में भारत में अभी कई प्रदेशों में चुनाव भी होने हैं उसके बाद कहीं ऐसा ना हो जैसा की सेकंड लेयर में कोरोना का विस्फोट हो गया  था. उसे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनों को खो दिया था. इसके बावजूद सभी को अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी कोरोनावायरस से जितने भी सुरक्षा करने के उपाय हैं हमें अपने जीवन में नित्य प्रतिदिन अपनाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *