ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे के चलते दिल्ली,पंजाब व देहरादून आदि रूटों की बसों का संचालन प्रभावित रहा। साथ ही शीतलहर चलने से जनजीवन ठहर सा गया।

RAJESH Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे के साथ ही शीतलहर चलने से शनिवार को जनजीवन ठहर सा गया। कुछ लोग लकड़ियों की व्यवस्था कर आग सेंकते नजर आए। कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते दिल्ली, पंजाब व देहरादून आदि रूटों की बसों का संचालन प्रभावित रहा। कुछ बसें एक से डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचीं।

रुद्रपुर में सुबह तड़के से ही कोहरा छाया रहा। सुबह 11 बजे तक हल्का कोहरा रहा लेकिन दिनभर धूप नहीं खिली। साथ ही न्यूनतम तापमान के करीब पांच डिग्री सेल्सियस पहुंचने से शुरू हुई शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित रहा। रुद्रपुर में जिला अस्पताल गेट, सीएमओ कार्यालय मार्ग, गल्ला मंडी आदि स्थानों पर ठंड से बचने के लिए लोग आग सेंकते नजर आए। जबकि डीडी चौक, रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन, इंदिरा चौक आदि स्थानों पर लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। नैनीताल हाईवे पर कोहरे के बीच संचालित वाहनों की हैडलाइट ऑन रही।

बसों का संचालन प्रभावित होने से रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर यात्री घंटों तक बसों का इंतजार करते नजर आए। इस कारण अन्य दिनों की अपेक्षा रोडवेज बसों में काफी भीड़ रही। इसके बावजूद रोडवेज स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी। ठंड से बचने के लिए अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इधर, रुद्रपुर नगर निगम ने दावा किया कि शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जला दिए गए हैं लेकिन जिस तरह सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से ठिठुरते दिखे उससे नगर निगम का यह दावा खोखला प्रतीत हुआ। नगर निगम ने शुक्रवार रात कुछ स्थानों पर अलाव जलाए थे लेकिन यह व्यवस्था जरूरत के हिसाब से नाकाफी साबित रही।
जिले में शीत लहर शुरू हो गई है। चार से पांच दिनों तक इसी तरह शीत लहर जारी रहेगी। लोगों को बदलते मौसम के हिसाब से अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *