Bank Strike: देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे.जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार द्वारा बैंकों के निजी करण करने हेतु बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए UFBU ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। अनिल कुमार बैंक  अधिकारी (पंजाब नेशनल बैंक) के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जगहों पर बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन होगा. उत्तराखंड  की राजधानी देहरादून में एश्ले हॉल पर भी बैंक कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

  1. 16 दिसंबर – बैंक हड़ताल
  2. 17 दिसंबर – बैंक हड़ताल
  3. 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  4. 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 दिनों में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर महीने में आज का दिन हटाकर अब 16 दिन बचे हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
16 दिसंबर बैंक हड़ताल सभी जगह
17 दिसंबर बैंक हड़ताल सभी जगह
18 दिसंबर यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी शिलॉन्ग
19 दिसंबर रविवार सभी जगह
24 दिसंबर क्रिसमस आइजोल
25 दिसंबर क्रिसमस और चौथा शनिवार सभी जगह
26 दिसंबर रविवार सभी जगह
27 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन आइजोल
30 दिसंबर यू कियांग नॉन्गबाह शिलॉन्ग
31 दिसंबर न्यू इयर्स ईवनिंग      आइजोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *