शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत का निधन उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन.उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चौपर के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मौत की खबर है। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया. उत्तराखंड में जनरल बिपिन रावत के निधन पर 3 दिन के शोक की घोषणा की गई है.

 

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है. उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

हादसे का शिकार हुए हेलिकॉप्टर को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह उड़ा रहे थे। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं, उनकी पहचान कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में डीएनए टेस्टिंग के जरिए ही शवों की पहचान हो सकेगी। इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना पर कल संसद में बयान जारी करेंगे। इससे पहले वह आज जनरल बिपिन रावत के दिल्ली स्थिति आवास पर पहुंचे थे और परिजनों से मुलाकात की थी।

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के नायक सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार होगा। उनके साथ ही शहीद हुए 11 अन्य सैन्य अफसरों का दिल्ली कैंट में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी का शव गुरुवार को कुन्नूर से दिल्ली लाया जाएगा।

जनरल रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा

जनरल रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम तक सभी 13 पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा. पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंग्टन अस्पताल जाएंगे.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जनरल रावत और उनकी पत्नी के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं. गडकरी ने कहा कि सशस्त्र बल के अन्य 11 लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करता हूं.

जनरल रावत के निधन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया. वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *