सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश,बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे.इनमें से13 की मौत हो गई.हेलिकॉप्टर टकराते हुए आग को गोला बन गया था.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

तमिल नाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे. बुधवार को तमिलनाडु के जिस इलाके में ये वाहन क्रैश हुआ है, कुन्नूर का वह पहाड़ी इलाका है वह पूरा जंगली इलाका है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद आसपास धुआं उठ रहा था.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरे वाकये को बताया. उसके मुताबिक, जब वह घर से बाहर निकला तब देखा कि एक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर टकराते हुए आग को गोला बन गया.. इसी दौरान कृष्णासामी ने 2-3 लोगों को हेलिकॉप्टर से कूदते हुए देखा, सभी के शरीर में आग लगी हुई थी. कृष्णासामी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जितनी भी लाशें मिली हैं, वह 80 फीसदी तक जल चुकी थी.

ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. इनमें से 13 की मौत हो गई है. जबकि  लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, सभी को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया .

जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी, एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट मौजूद थे.

इस विमान को जो चला रहे थे, उन दो पायलट के नाम ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप हैं.ये उन लोगों की लिस्ट है, जो दिल्ली से सुलूर तक सीडीएस बिपिन रावत के साथ सफर कर रहे थे.

भारतीय वायुसेना की ओर से बयान में कहा गया कि हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि एम सीरीज का यह हेलिकॉप्टर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज ले जा रहा था.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ . अभी घायल लोगों को पास में ही मौजूद सेना के वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया . लेकिन हादसे का सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *