VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं बन रही हैं. आज सुबह से ही उत्तराखंड में मौसम बदला हुआ है. अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है.
दिसंबर की शुरुआत ठंड के साथ हो गई है. मौसम विभाग ने 1 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के साथ ही बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 2 दिसंबर को पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं साथ ही मौसम ठंडा बना हुआ है. पूरे प्रदेश में भी अधिकांश जगहों पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. राजधानी देहरादून में भी सुबह होते ही पूरा शहर बादलों से घिरा हुआ है. साथ ही अच्छी ठंड भी पड़ रही है.
आने वाले दिनों में दस्तक देगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में देवभूमि कड़ाके की ठंड की चपेट में आ सकती है. नवंबर के अंतिम सप्ताह से प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. अब दिसंबर की शुरुआत में ही 5 ज़िलों में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बाद प्रदेश में ठंड अच्छे तौर पर दस्तक दे सकती है.
इस साल अन्य सालों की तुलना में ज्यादा ठंड होने का अनुमान
माना जा रहा है कि इस साल अन्य सालों की तुलना में उत्तराखंड में अधिक ठंड पड़ सकती है. पिछले कई महीनों से उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई है ऐसे में अब बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बाद ठंड में इजाफा होना स्वाभाविक है. हालांकि मौसम विभाग का प्रदेश में कोई भारी बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी नहीं है. लेकिन फिर भी ठंड के इस मौसम में बारिश और बर्फबारी के इस येलो अलर्ट से भी प्रदेश में ठंड मुश्किलें बढ़ा सकती है.