देर रात स्कूटी सवार दो युवतियों की तलाशी ली तो उनके पास पैकेट में उसमें 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून में कुरियर की आड़ में नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 320 नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। दोनों बहने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराए पर रहती हैं।

पटेलनगर पुलिस के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्राह्मणवाला में चेकिंग अभियान चलाया था। यहां से इस टीम ने मंगलवार रात को देर रात स्कूटी सवार दो युवतियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट मिला। युवतियों ने उक्त पैकेट कुरियर का बताया। शक होने पर पुलिस ने पैकेट खोला तो उसमें 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। युवतियों की पहचान स्वाति राणा और प्रीति राणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक युवतियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वे छोटी-मोटी नौकरियां कर घर का खर्च चलातीं हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने नशे की तस्करी शुरू की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *