Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
मेरठ में महंगी कारों में चोरी के इंजन फ़िक्स करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक गैरेज में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां से चोरी के इंजनों का जखीरा साथ ही ₹10 लाख बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के तार मेरठ के बदनाम बाजार सोतीगंज से जुड़े हुए हैं।
दरअसल मेरठ की थाना सदर बाजार पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर चाट बाजार स्थित दो गैरेज में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। छानबीन के दौरान पता लगा कि इस गैरेज में महंगी गाड़ियों में चोरी के इंजन फिक्स किए जाते हैं ।जिसके लिए लाखों रुपए का लेन-देन भी होता है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान गाड़ियों के छह इंजन बरामद किए हैं ।जिन पर से इंजन नंबर मिटाया गया है ।इसके अलावा दो महंगी कारें भी बरामद हुई हैं। जिनमें इन चोरी के इंजनों को लगाया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया ।पुलिस की गिरफ्त में खड़े लोग असल में वाहन चोर गिरोह से ताल्लुक रखते हैं ।यह लोग चोरी के इंजन खरीद कर महंगी गाड़ियों में लगा देते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं ।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और नगदी और इंजन अपने कब्जे में ले लिए हैं। इसके बाद पुलिस अब इन लोगों के गैंग को खंगालने में लगी हुई है ।