भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराया.

Vipin Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

गेंदबाजों की शानदार वापसी के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों के बूते भारत ने शुक्रवार रात न्यूजीलैंड को तीन ओवर पहले ही सात विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को होगा, जो अब सिर्फ औपचारिकता बनकर ही रह गया है। याद हो कि जयपुर में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने पांच विकेट से मैदान मारा था।

154 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय ओपनर्स कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने पहले पिच समझने की कोशिश की। एक बार जम गेंद पर आंख जम गई तो मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाए। ऐसा कोई कीवी गेंदबाज नहीं बचा जिसकी पिटाई नहीं हुई। राहुल ने 49 गेंद में 65 रन (6 चौके और 2 छक्के) तो रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 55 रन (1 चौका और 5 छक्के) उड़ाए। वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड ने दिया था 154 रन का लक्ष्य
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिल गप्टिल और डेरिल मिचेल ने 26 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण कीवी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

हर्षल का दमदार डेब्यू
आईपीएल के बीते सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 15 मैचों में 32 विकेट लेकर बेस्ट बोलर बने हर्षल पटेल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का भी दमदार आगाज किया। हर्षल ने अपनी धीमी गेंदों के बखूबी इस्तेमाल करते हुए न्यूजीलैंड के बैटर्स के लिए स्कोर करना मुश्किल कर दिया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर्स में 13 डॉट गेंदें डालीं और केवल 25 रन की कीमत पर खतरनाक डेरिल मिचेल (31 रन, 28 गेंद) के अलावा कीवी इनिंग्स के टॉप स्कोरर ग्लेन फिलिप्स (34 रन, 21 गेंद) को भी पविलियन की राह दिखाई।

वेंकटेश को फिर नहीं दी बोलिंग
जयपुर टी-20 मैच में जब वेंकटेश ने बोलिंग नहीं कि तो मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बैटर सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि आप जल्द ही उन्हें बोलिंग करते देखेंगे। वेंकटेश नेट्स पर बोलिंग में काफी पसीना बहा रहे हैं। उम्मीद थी कि वेंकटेश रांची टी20 में गेंदबाजी करेंगे। हालांकि, शुरुआती ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के पिटने के बावजूद उनको बॉल नहीं थमाई गई। इससे यह सवाल गहरा गया कि क्या वेंकटेश सिर्फ एक फिनिशर के तौर पर टीम में रखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *