अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें से चार राज्यों में फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक सर्वे आया है. ABP C-Voter के इस सर्वे में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनने के आसार हैं यह बताया गया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो यूपी में बीजेपी वापसी करेगी, वहीं पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो होगी लेकिन बहुमत से दूर रहेगी. वहीं उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है या फिर सबसे बड़ी पार्टी रहेगी.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कुल 403 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन वाले दल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. बता दें कि यूपी में सपा ने ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है.

बीजेपी+ 213-221
SP+ 152-160
BSP 16-20
कांग्रेस 6-10
अन्य 2-6

सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को सीटों का नुकसान जरूर होगा लेकिन वह सत्ता में वापसी कर लेगी. 2017 में जो चुनाव हुआ था उसमें बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं. यूपी के सर्वे में एक अन्य बात भी सामने आई है, वह यह कि अवैसी की AIMIM और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रही.

क्या कहता है पंजाब का सर्वे

पंजाब के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी यहां वापसी कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी भी उसे कड़ी टक्कर देगी. दूसरी तरफ किसान आंदोलन का असर भी देखा जा सकता है, जिसमें बीजेपी को नुकसान होगा.

पंजाब (कुल सीट – 117)
पार्टी सीटें
कांग्रेस 42-50
अकाली दल 16-24
AAP 47-53
बीजेपी 0-1
अन्य 0-1

इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में कुल 70 में से कांग्रेस को 30-34, बीजेपी को 36-40, आप पार्टी को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं.

गोवा की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 19-23, कांग्रेस को 2-6, आप को 3-7 और अन्य को 8-12 सीट मिल सकती हैं.वहीं मणिपुर में कुल 60 सीटों में से बीजेपी को 25-29, कांग्रेस को 20-24, एनपीएफ को 4-8 और अन्य को 3-7 सीट मिल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *