सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर द्वारा सुबेदार क्लर्क प्रकाश भट्ट के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में निर्मित द्वार का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण.

VS CHAUHAN  for NEWS EXPRESS INDIA

 सुबेदार क्लर्क प्रकाश भट्ट द्वार का लोकार्पण एवं मूर्ति का अनावरण करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर

देहरादून 12 नवम्बर, शुक्रवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के मोहब्बेवाला स्थित ग्राम पतियोवाला में इंफेट्री बटालियन के सुबेदार क्लर्क प्रकाश भट्ट के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में निर्मित द्वार का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण किया।

 

मंत्री ने सुबेदार क्लर्क प्रकाश भट्ट की स्मृति में निर्मित द्वार के लोकार्पण से पूर्व उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धासुमन भेंट किये। उन्होंने उनके परिवार से भेंट की और उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। विदित हो कि सुबेदार क्लर्क का पिछले वर्ष कोविड के दौरान छत्तीसगढ़ में मृत्यु हो गयी थी। वह भारतीय सेना के मैक्लाइजड इंफेन्ट्री रेजिमेंट में तैनात थे।
इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, सुबेदार क्लर्क प्रकाश भट्ट के पिता सेवानिवृत कैप्टन जीत राम भट्ट, पत्नी बीना भट्ट, पुत्र आर्यन, अद्यन, कैलाश भट्ट, सुरेश भट्ट सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *