सोनीपत में 10 नवंबर को सुशील कुमार एकेडमी के पास एक महिला पहलवान, उसकी मां और भाई को गोली मार दी. महिला पहलवान और भाई की मौत.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

आजकल पहलवानी या रेसलिंग सिखाने वाली है. अकादमी पिछले कुछ समय से पहलवानों के मौत के अकेडमी बन गई है. कुछ अपराधिक प्रवृत्ति वाले पहलवानों के रिश्ते बड़े-बड़े क्रिमिनल माफियाओं से हैं. उसका असर यह होता है कि रेसलिंग एकेडमी उसमें जहां पहलवान को कुश्ती के गुण सिखाए जाते हैं. वहां आजकल अपराध होने लगे हैं. अपराधी अपराधी प्रवृत्ति वाले पहलवान दूसरे पहलवानों की हत्या कर देते हैं. इसलिए अकैडमी कुश्ती सिखाने वाली अकादमी दबंगई और अपराध का अड्डा बन गए हैं. दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की हत्या हुई थी. हरियाणा की एक दूसरे अकादमी का डमी में हत्या का खूनी खेल हुआ था.

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में 10 नवंबर को एक महिला पहलवान, उसकी मां और भाई की गोली मार दी गई है. घटना में महिला पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उसके भाई की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या

घटना सोनीपत जिले के हलालपुर गांव की बताई जा रही है. पहलवान सुशील कुमार एकेडमी के पास तीनों कों गोली मारी गई. निशा दहिया के साथ मारे गए उसके भाई की नाम सूरज बताया जा रहा है. निशा की घायल मां को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि छेड़खानी की विरोध करने पर निशा और उसके परिजनों को गोली मारी गई. घटना के बाद गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए.

घटना के बाद पदक विजेता नैशनल रेसलर निशा दहिया की मौत की अफवाह उड़ी. हालांकि हरियाणा पुलिस ने यह साफ किया है कि मारी गई रेसलर निशा दहिया और नैशनल रेसलर निशा दहिया अलग-अलग हैं. 

हत्या का आरोप कुश्ती कोच पवन पर है. बताया जा रहा है कि पवन ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने घटना के बारे में बताया, ”गांव हलालपुर के रहने वाली दो और भाई और बहन की गोली मारकर हत्या की गई है. मारी गई लड़की कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस करती थी. अभी शुरुआती जांच में हत्या का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है. पवन और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए 4 ‘टीमें गठित की गई हैं.”

इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. दरसअसल, हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर गांव में जिस जमीन पर आरोपी कोच पवन एकेडमी चला रहा था, वह दबंगई से कब्जाई गई थी. यह एकेडमी तकरीबन 1 एकड़ की जमीन पर बनी है.

जमीन पर दबंगई से कब्जा किया 

इस जमीन के मालिक धर्मवीर ने चौकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सुशील कुमार के नाम से चल रही ये अकडेमी जिस जमीन पर चल रही है, उसे पवन ने अपनी दबंगई से कब्जा किया हुआ है वो भी गुंडों के दम पर. उन्होंने बताया कि पवन उनका रिश्तेदार है. उसने पहले थोड़ी जमीन ली थी, उसके बाद पिस्टल के लाइसेंस बनवाए. जब धर्मवीर ने जमीन वापस मांगी, तो पवन ने उसे धमकी दी.

धर्मवीर ने कहा, पवन दबंग है. पुलिस भी उसी का साथ दे रही थी. हमारी शिकायत को नहीं सुना गया. हालत ये हुए कि पवन ने धीरे धीरे एक एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया.

सुशील कुमार का करीबी है पवन

बताया जा रहा है कि पवन सुशील कुमार का करीबी है. उसने एकेडमी में हर तरफ सुशील कुमार की फोटो लगा रखी है. वारदात के दिन एकेडमी के गेट पर ही दौड़ा कर पवन ने निशा उसकी मां और भाई को गोली मारी. हमले में निशा और उसके भाई की मौत हो गई. हालांकि, वारदात के बाद पूरी एकेडमी को गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *