सोमवार को यूकेडी की कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

सोमवार को कांग्रेस भवन के सभागार  यूकेडी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए, इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत भी मौजूद थे.प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यालय में नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराई ।

 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की उपस्थिति में उत्तराखंड क्रांति दल पौड़ी जिले के अध्यक्ष मनमोहन पंत ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

सोमवार दोपहर करीब एक बजे राजपुर रोड कांग्रेस मुख्यालय में मनमोहन पंत व उनके साथियों को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। पंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की एकमात्र पार्टी है जिसने हर वर्ग, जाति व हर धर्म का सम्मान किया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, संप्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है।

कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया।

विधानसभा चुनाव-2022 के तहत उत्तराखंड आने वाले केंद्रीय मंत्रियों को कांग्रेस ने पिछले सात साल का रिकार्ड भी साथ लाने को कहा। सोमवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले वर्षों में उत्तराखंड को दुःख देने की अलावा कुछ न दिया। अब महज दो ढाई महीने में यहां आकर झूठे जुमलों की उत्तराखंड को कोई जरूरत नहीं है।

यदि केंद्र से कोई आये तो आकर यह भी बताए कि अब तक केंद्र सरकार ने क्या दिया है? गोदियाल ने चेताते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट को भूल कर भी अपनी उपलब्धि न बताएं। यह कांग्रेस सरकार ने मंजूर की थी। इसी प्रकार आलवेदर रोड पर भी कांग्रेस सरकार में शुरू हो गई थी। भाजपा केवल इसका नाम बदल कर श्रेय लेने चाह रही है।

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मनमोहन पंत के अलावा यूकेडी के जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुकसाल, जिला उपाध्यक्ष संजय ढौंडियाल, महामंत्री दीपक रावत, दरवान सिंह रावत, पाबौ ब्लाक अध्यक्ष आशीष राणा, संदीप रावत, जय सिंह, ब्लाक सचिव मनदीप रौथान, ब्लाक अध्यक्ष कोट वीरेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिह, जगत सिह, वीरेंद्र सिंह, धीरेन्द्र डंगवाल आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *