पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवादियों के सामने घुटने टेक दिए. विरोध के बाद पाक सरकार ने टीएलपी से प्रतिबंधत हटा दिया

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सरकार विरोधी आंदोलन को खत्म करने के लिए कट्टर इस्लामवादियों के आगे झुकते हुए चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर करने की परमीशन दे दी. फ्रांस में प्रकाशित ईशनिंदा कार्टून के मुद्दे पर सरकार को फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने के लिए मजबूर करने के लिए टीएलपी द्वारा किए गए हिंसक विरोध के बाद अप्रैल में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था. दूसरी तरफ हाफिज सईद सहित जमात-उद-दावा के छह आतंकियों को भी कोर्ट ने पाकिस्तान की अदालत ने बरी कर दिया है.

चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) लगातार इमरान सरकार का विरोध कर रहा था. पिछले महीने हिंसक विरोध के बाद सरकार के साथ उसने एक समझौता किया. हालांकि समझौते का विवरण जनता के साथ शेयर नहीं किया गया, लेकिन कुछ नेताओं के बयान से यह सामने आया कि इसमें संगठन पर प्रतिबंध हटाना शामिल था. हाल के दिनों में टीएलपी कार्यकर्ताओं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बीच भीषण टकराव के दौरान 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 21 लोगों की जान चली गई. पंजाब सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के जरिए एक रिपोर्ट भेजे जाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीएलपी से प्रतिबंध हटाने की मंजूरी दे दी.

दूसरी तरफ लश्कर-ए तैयबा जैसा आतंकी संगठन बनाने वाले आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट (LHC) से बड़ी राहत मिली है. हाफिज सईद को आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद करने के मामले में बरी कर दिया गया है. लाहौर हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये फैसला सुनाया है. LHC ने हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा (JUD) के छह आतंकियों को भी बरी कर दिया है. हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. हाफिज सईद को बरी किये जाने पर एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *