देहरादून के पास चकराता में एक बोलेरो खाई में गिर गई. पहाड़ी पर चारों ओर बिखरे दिखे शव, तस्वीरें

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के पास चकराता में एक बोलेरो 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग काल के मुंह में समा गए। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हुई और दो लोग घायल हैं।

बताया गया कि बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 200 मीटर आगे चलकर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के पैराफिट को तोड़कर खाई में गिर गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत खाई में उतर कर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।

 

सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में लग गईं। हादसे का मंजर देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। पहाड़ी पर चारों ओर शव बिखरे पड़े थे। जो लोग घायल थे वह कराह रहे थे। घायलों और शवों की हालत देख राहत-बचाव में लगे लोग भी सन्न रह गए।

चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में पड़ता है और यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है। जिसमें बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी बायला-पिंगुवा मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई।

घटना की सूचना से बायला, बुल्हाड़, आसोई, बेगी व आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने खाई से शवों को किसी तरह बाहर निकालना शुरू किया।

वाहन में 15 लोग सवार थे। वहीं 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा राहत-बचाव कार्य किया ।

हादसे में बायला निवासी पांच साल का बच्चा व पिंगुवा निवासी एक अन्य ग्रामीण समेत दो लोग गंभीर घायल हैं।  स्थानीय ग्रामीण घायलों को उपचार के लिए चकराता अस्पताल ले गए हैं।

मृतकों की पहचान मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) व डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा (18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासीगण बायला-चकराता, जीतू (35) निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र निवासी सिरमौर हिमाचल के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता में हुई वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भगवान से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

वहीं देहरादून से गए डॉक्टरों द्वारा मौके पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए देहरादून जिलाधिकारी द्वारा शासन से संस्तुति की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *