भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने और पाकिस्तान के समर्थन नारेबाजी करने वाले तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज.

Nimis Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

टी20 विश्वकप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने और पाकिस्तान के समर्थन नारेबाजी करने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने उन छात्रों पर पुलिस अभिरक्षा में हमला कर दिया और उनको चाटे मारे. इन तीनों कश्मीरियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

आगरा के आरबीएस कॉलेज के बिचपुरी कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में तीनों कश्मीरी छात्र गिरफ्तार किए गए थे. तीनों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. साक्ष्य मिलने के बाद मुकदमे में देशद्रोह की धारा 124 ए बढ़ाई गई है. गुरुवार को तीनों छात्रों को सुनवाई के लिए सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद जैसे ही तीनों छात्रों को लेकर पुलिस बाहर आई. वहां मौजूद कुछ लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

भारत माता का जयकारा लगाते हुए भीड़ में शामिल लोगों ने कश्मीरी छात्रों को थप्पड़ मार दिए. ये सब देखकर पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाई और इनायत अल्ताफ शेख, अरशद युसूफ और शौकत अहमद गनी नामक छात्रों को आनन-फानन में पुलिस जीप में बैठा कर जेल ले गई. हंगामा करने वाले लोगों ने पुलिस जीप के पीछे दौड़ भी लगाई.

इस मामले की जानकारी देते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि जगदीशपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 124ए, 153ए, 505, 1बी सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उनका मानना है कि यह मामला बेहद गंभीर है. तीनों आरोपी छात्रों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *