रिक्शा चलाने वाले को 3 करोड़ 43 लाख का इनकम टैक्स जमा करने का नोटिस.

VS CHAUHAN

मथुरा में एक रिक्शा चलाने वाले को 3 करोड़ 43 लाख का इनकम टैक्स जमा करने का नोटिस (Income taxs Notice) मिला है. नोटिस को मिलने के बाद पीड़ित रिक्शा चालक हैरान-परेशान है और इनकम टैक्स विभाग व पुलिस के चक्कर लगा रहा है. रिक्शा चालक का आरोप है कि पैन कार्ड बनवाने के दौरान उसके साथ फ्रॉड हुआ है.

जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत अमर कॉलोनी में रहने वाला प्रताप सिंह रिक्शा चलाकर मेहनत मजदूरी करता है. प्रताप ने 6 महीने पहले पैन कार्ड बनवाया था,  लेकिन उसे पैन कार्ड नहीं मिला. बार- बार चक्कर लगाने के बाद कुछ दिन पहले उसे पैन कार्ड संजय के पास से मिला और इसके केवल तीन दिन बाद ही इनकम टैक्स विभाग ने उसे 3 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक का नोटिस थमा दिया.

रिक्शा चालक ने इतनी अधिक रकम के नोटिस को देखा तो वह अचंभित रह गया. वह नोटिस को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में पहुंचा तो अधिकारियों ने सीधे कहा कि आप पैसे जमा करा दो अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही हो जाएगी.  इसके अलावा कुछ अधिकारियों ने उसे यह भी सुझाव दिया कि इस मामले की एफआईआर जल्द से जल्द दर्ज कराए. प्रताप सिंह एफ आई आर दर्ज कराने थाना हाईवे पहुंच गया और उसने इसकी लिखित शिकायत अब पुलिस में दर्ज करा दी है. इस बारे में आयकर अधिकारियों ने प्रताप को स्पष्ट बताया है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *