प्रसिद्ध नैनी झील का पानी सोमवार को निकासी के बावजूद भी तल्लीताल में मॉल रोड और डॉठ सड़क पर आ गया था।

VS chauhan KI REPORT

नैनीताल में सोमवार को बीते लगभग 40 घंटों से हो रही लगातार बारिश से सरोवरनगरी को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी और भवाली रोड जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गए । नैनीताल में जिलाधिकारी आवास भी भूस्खलन की चपेट में आ गया । वहीं, नगर के ज्यादातर नाले पानी से चोक हो गए , जबकि प्रसिद्ध नैनी झील का पानी सोमवार सुबह 9 बजे से निकासी के बावजूद भी तल्लीताल में मॉल रोड और डॉठ सड़क पर आ गया । जिससे लोवर मॉल रोड पर भी जल भराव हो गया ।
नगर के मल्लीताल स्थित नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर प्रांगण में भी नैनी झील का पानी भर गया । दूसरी ओर भवाली रोड पर लगभग आधा दर्जन स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने नैनीताल नगर से लौट रहे सैलानियों से रात्रि में नगर में ही रुकने की अपील की ।

सोमवार को नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण रूप से बंद थे.

  1. रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से बंद ।
  2. वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से बंद ।
  3. खैरना के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बंद ।
  4. विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बंद ।
  5. राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित ।
  6. कॉर्बेट रामनगर के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बंद ।
  7. विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *