हजारों फुट जमीन के नीचे बसा है दुनिया का अनोखा गांव,जहां आज भी खतों को लाने और ले जाने में लंबा वक्त लगता है.

VS chauhan KI REPORT

दुनिया में ऐसी कई सारी जगहें हैं जिनके बारे में हम में से ज्यादातर लोगों को आज भी नहीं पता है. ये जगह अपनी खूबियों के लिए सारी दुनिया जाने जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन पर नहीं बल्कि जमीन के अंदर बसा है.ये अद्भुत गांव जमीन की सतह से करीब सवा तीन सौ फुट नीचे बसा है. इसे अगर अंडरग्राउंड विलेज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आश्चर्य की बात यह है कि इस गांव के लोग जमीन के सैकड़ों फुट नीचे भी सामान्य जीवन जी रहे हैं.

हम जिस गांव के बारे में बात कर रहे हैं वो अमेरिका में स्थित है, जिसे दुनिया ‘सुपाई गांव’ के नाम से जाना जाता है. पूरे अमेरिका में ये इकलौता ऐसा गांव है, जहां आज भी खतों को लाने और ले जाने में लंबा वक्त लगता है. हवासू कैनियन के पास एक गहरी खाई में उपस्थित इस प्राचीन गांव की आबादी भी बहुत कम है.

यहां रहते हैं रेड इंडियंस

कहते हैं यहां अमरीका के मूल निवासी रेड इंडियंस ही रहते हैं. यहां के निवासियों का आधुनिकता से कोई संबंध नहीं है. इनकी अपनी अलग दुनिया है जहां ये खुशी-खुशी रहते हैं. गांव पूरी तरह ट्रैफिक के शोर से आजाद है. खच्चर और घोड़े गांव की गलियों और पगडंडियों पर नजर आ जाएंगे. इस गांव में भले ही शहरों जैसी सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन एक तसल्लीबख्श जिंदगी गुजारने वाली तमाम सहूलते हैं.

ये गांव उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. इसी शौक के चलते हर साल लगभग 55 लाख लोग एरिजोना आते हैं. हालांकि यहां आवागमन के साधन बहुत सीमित है. गांव तक पहुंचने के लिए खारदार झाड़ियों के बीच से, भूल-भुलैया जैसी खाइयों से होकर गुजरना पड़ता है. हर साल गांव में करीब बीस हजार लोग यहां की कुदरती खूबसूरती और यहां की जिंदगी देखने के लिए आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सभी सैलानियों को हवासुपाई की ट्राइबल काउंसिल की इजाजत लेनी पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *