एक शख्स ने अपने पलंग के नीचे खींची गई तस्वीर शेयर की. तस्वीर ने उसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर का खिताब जितवा दिया.जब उसने अपने पलंग के नीचे झांका था, तो डर से कांप गया था.

VS chauhan KI REPORT

आजकल सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जो देश विदेश और शहर से लेकर गांव तक जिसकी पकड़ है. अब सोशल मीडिया पर यह पता नहीं होता कौन सी वीडियो और कौन सी फोटो, कब किसको ख्याति दिला दें. और कब किसको बदनाम कर दे. कई बार अनजाने में किया गया काम इंसान को मशहूर कर देता है. बिना सोचे-समझे किये गए काम से भी इंसान को इतना फायदा हो जाता है कि वो खुद नहीं समझ पाता. या दूसरे शब्दों में उसको कुछ पता नहीं होता उसका क्या परिणाम होगा. ऐसी ही किस्मत बदली फोटोग्राफर गिल विज़न की. गिल ने अपने पलंग के नीचे की खींची तस्वीर को एक प्रतियोगिता में भेजा, जिसमें वो विनर बन बैठा. गिल को अंदाजा भी नहीं था कि अनजाने में खींची गई इस तस्वीर से वो इतना मशहूर हो जाएगा.

गिल ने अपने पलंग के नीचे से आती आवाजों से परेशान होकर ये तस्वीर खींची थी. उसके पलंग के नीचे से लगातार आवाजें आ रही थी. विल को नीचे अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इस वजह से उसने अपना कैमरा निकाला और फ्लैश जलाकर नीचे फोटो खींच ली. इसके बाद उसने जो देखा वो खतरनाक था. गिल के पलंग के नीचे दुनिया का सबसे जहरीला मकड़ी अपने बच्चों के साथ रह रहा था.

ये मकड़ी ब्राजीलियन वन्डरिंग स्पाइडर था. ये इंसान के हाथ जितना बड़ा होता है. गिल के पलग के नीचे ये मकड़ी अपने सैंकड़ों बच्चों के साथ रह रहा था. मकड़ी बच्चों के नजदीक किसी को जाने नहीं दे रहा था. इसके बाद विल ने आने कैमरे से इसकी कई तस्वीरें खींची. इसी में से एक तस्वीर ने गिल को फोटोग्राफर ऑफ द ईयर बना दिया. जितने वाली तस्वीर में मकड़ी काफी बड़ी नजर आ रही है.

नोट्स के मुताबिक़, गिल ने तस्वीर खींचने के लिए फोर्स्ड पर्स्पेक्टिव का इस्तेमाल किया था. उसकी वजह से मकड़ी और भी ज्यादा बड़ी नजर आ रही थी. ब्राजीलियन वन्डरिंग मकड़ियां आमतौर पर जंगल में पाई जाती है. लेकिन ये फोटोग्राफर के घर कैसे पहुंची, ये समझ नहीं आ पा रहा है. बाद में रेस्क्यू टीम ने आकर सभी मकड़ियों को घर से हटाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *