मौसम विभाग ने अगले तीन दिन देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई.

VS CHAUHAN KI REPORT

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। वहीं फिलहाल राजनधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में रविवार को बादल छाए हुए हैं।

सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली के बीच बारिश का क्रम जारी
विभाग के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली के बीच बारिश का क्रम जारी है। शनिवार सुबह से तेज धूप होने के बाद शाम को दून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे अब रात के मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
पौड़ी डीएम ने सावधानी बरतने के दिए निर्देश
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 18 से 21 सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दूरभाष संख्या 01368-221840 या मोबाइल नं. 9412082535 पर पर तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। जनपद गढ़वाल की समस्त तहसीलों में आवंटित सैटेलाइट फोन क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *