मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 6 से एसएसपी दफ्तर पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया प्रेमी द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर नशीला पदार्थ देखकर प्रेमी और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म करने का का आरोप लगाया साथ ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी शिकायत की.

Gaurav Agarwal KI REPORT

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 6 से एक महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची महिला के मुताबिक कपिल नाम के शख्स ने प्रेम जाल में फंसा कर नशीला पदार्थ देखकर प्रेमी और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया साथ ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी शिकायत की मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है है।

पीड़ित ( महिला )

मेरठ एसएसपी दफ्तर पर पहुची एक विधवा महिला ने बताया कि कपिल नाम के शख्स से 1 साल पहले उस की जान पहचान हो गई थी, जहाँ कपिल ने महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन लॉक डाउन की वजह से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी, इस बीच कपिल शर्मा अक्सर महिला के घर आने जाने लगा, महिला ने आरोप लगाया की बिना महिला के मर्जी के कपिल ने महिला से सारिक संबंध बनाने शुरू कर दिए, इसका विरोध करने पर शादी करने की बात करने लगा, लेकिन इस बीच महिला का आरोप है कपिल ने महिला के आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में बना ली और फिर ब्लैकमेल करने लगा की कपिल के दोस्तों के साथ भी महिला नाजायज संबंध बनाए, नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई विरोध करने पर कपिल शर्मा अपने साथ कई लोगो को लेकर आया और इनके साथ एक महिला भी थी, जिसने अपना नाम पम्मी चौधरी बताया और चाय पीने के दौरान कपिल शर्मा ने महिला की चाय में धोखे से नशीला पदार्थ डाल दिया जिसके बाद सभी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और महिला ने उसकी वीडियो बनाई होश में आने पर कपिल शर्मा से विरोध जताया तो कपिल ने कहा है कि यह लोग पुलिस के कर्मचारी है और तुझे देह व्यापार में बंद करा देंगे बाकायदा उन्होंने अपने मोबाइल से भी किसी पुलिस अधिकारी से बात कराई हालांकि यहां पर पत्रकार भी बताया गया और महिला से पैसे ले लिए गए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर संबंध बनाने के लिए महिला पर दबाव डाला गया और कहा गया कि यदि महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा इस बारे में कपिल शर्मा को महिला ने सब लोगों की शिकायत करने की बात कही तो कपिल ले पैसे वापस देने का वादा कर दिया और खाते में कुछ रकम वापस दे दी गई लेकिन अब महिला के सब्र का बांध टूट चुका है और महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची है क्या कुछ आरोप लगा रही है.

दिवेश सिंह ( सीओ सिविल लाइन मेरठ

अब इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है आरोप लगाने वाली महिला  हस्तिनापुर  की रहने वाली है कुछ समय से मेरठ में रह रही थी उसको आश्वासन दिया गया है  कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *