अक्सर लोग अपने हॉलिडे को एन्जॉय करने के लिए आइलैंड जाना पसंद करते हैं. यहां की खूबसूरती और सुहावना मौसम पर्यटकों का दिल जीत लेती है. लेकिन दुनिया में ऐसे कई आइलैंड जहां जाना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है.

VS CHAUHAN KI REPORT

यूं तो सुंदर आईलैंड पर समुद्र के नीले पानी के किनारे जाने की सभी की चाहत होती है लेकिन कई आइलैंड ऐसे भी हैं, जहां पर न जाना ही बेहतर है. खूबसूरत होने के साथ-साथ ये द्वीप बेहद ही खतरनाक हैं. आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे द्वीपों के बारे में बताएंगे, जहां जाने का मतलब मौत को गले लगाना है.

री-यूनियन आइलैंड: यह आइलैंड दुनिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, लेकिन यहां जाना काफी खतरनाक होता है. इसके पीछे की वजह यहां शार्क मछलियां हैं. यह खतरनाक मछलियां लोगों को पल भर में मौत की नींद सुला देती हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस आइलैंड के लगभग आधे से ज्यादा तटों पर तैराकी की मनाही है.

साबा आइलैंड: कैरिबियाई हरीकेन नेटवर्क की वेबसाइट के अनुसार, सबा नाम के छोटे से द्वीप पर पिछले 150 सालों में दुनिया के किसी अन्य क्षेत्र की तुलना में ज्यादा गंभीर चक्रवात आ चुके हैं, इसमें 15 तीसरी श्रेणी के तूफान और सात पांचवी श्रेणी के तूफान भी शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां कभी भी भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है.

ग्रुइनार्ड आइलैंड: ग्रुइनार्ड की खाड़ी में बसे ग्रुइनार्ड आइलैंड को भी काफी खतरनाक माना जाता है. दरअसल, द्वितीय विश्वयुद्ध के समय ब्रिटेन ने इस आइलैंड पर एंथ्रेक्स नाम के एक जहरीले गैस का परीक्षण किया था, जिसकी वजह से यह जगह जहरीली हो गई है. इस गैस की चपेट में अगर कोई आ जाए तो उसकी मौत लगभग निश्चित है.

 

मियोकेजीमा इजू आइलैंड: जापान के इजू द्वीपों में स्थित मियाके-जिमा की सबसे प्रमुख विशेषता सक्रिय ज्वालामुखी माउंट ओयामा है, जो हालिया इतिहास में ही कई बार फूट चुका है. सबसे नजदीकी विस्फोट 2005 में हुआ था. जिसके बाद से ज्वालामुखी से लगातार जहरीली गैसों का रिसाव हुआ था. हालांकि, बाद में ज्वालामुखी तो शांत हो गया लेकिन जहरीली गैसों का निकलना नहीं बंद हुआ. इसके बाद से ही इस आइलैंड पर आना लोग कतई नहीं पसंद करते हैं.

प्रोवेग्लिया आइलैंड: इस आइलैंड का दूसरा नाम ‘मौत का आइलैंड’ है. ऐसा कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले इस आइलैंड पर लाखों लोगों को जिंदा जला दिया गया था. उसी समय से यह आइलैंड पूरी तरह से वीरान हो गया. प्रोवेग्लिया आइलैंड को लोग भूतहा आइलैंड भी मानते हैं. माना जाता है कि इस आइलैंड पर जाने वाले लोग लौटकर वापस नहीं आ पाते हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *