बरेली से मेरठ आ रही रोडवेज बस में लावारिस कार्बाइन, सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप, जांच पड़ताल के लिए बुलंदशहर पुलिस से संपर्क साधा गया.

Gaurav Agarwal KI REPORT

बरेली से मेरठ आ रही रोडवेज बस में लावारिस कार्बाइन मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद एक सेना के जवान ने अपनी जिम्मेदारी समझी और सरकारी कार्बाइन मेरठ के थाना कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दी। पुलिस जांच में पता लगा कि बुलंदशहर में तैनात सिपाही को एक कार्बाइन दी गई थी। जिसमें नशे में धुत होकर अपनी कार्बाइन बस में छोड़ दी।

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। जहां जाट रेजीमेंट में तैनात रोहित नाम का एक जवान अपने परिवार के साथ बरेली जा रहा था। लेकिन बस में सवार इस परिवार को एक लावारिस कार्बाइन मिली ।जिसके बाद रोहित ने इस कार्बाइन को बस से उतरकर थाना कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया ।लावारिस कार्बाइन की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बुलंदशहर में तैनात एक सिपाही को एक कार्बाइन सौंपी गई थी ।जो फिलहाल में किसी ब्लाक प्रमुख का गनर बताया जा रहा है। इस मामले की जांच पड़ताल के लिए बुलंदशहर पुलिस से संपर्क साधा गया ।जिसके बाद एसपी देहात बुलंदशहर मेरठ पहुंच गए और कार्बाइन को लेकर अब पूछताछ शुरू कर दी गई है ।फिलहाल आरोपी सिपाही कहां है। इसका अभी तक पता नहीं चल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *