केम्पटी थाने में पुलिस व ग्रामीणों को दिया गया आपदा में बचाव का प्रशिक्षण।

रिपोर्टर,,,,,, सतीश कुमार मसूरी।

मसूरी। मानसून सत्र और आपदा प्रबंधन को लेकर मसूरी के निकटवर्ती जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना केम्पटी में आपदा प्रबंधन को लेकर अग्नि शमन विभाग ने पुलिस और स्थानीय लोगों को खोज एवं बचाव का प्रशिक्षण दिया।
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने यातायात पुलिस और सिविल पुलिस विभाग के साथ स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस तरह भूकंप, बाढ,़ प्राकृतिक आपदा आने पर किस तरह जनहानि को कम किया जा सकता है। इस मौके पर अग्नि शमन अधिकारी संदीप यादव ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशानुसार थाना कैम्पटी में मानसून सत्र को देखते हुए प्राकृतिक आपदा में खोज एवं बचाव के तहत पुलिस के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी अग्नि शमन उपकरणों की जानकारी देने के साथ ही आपदा से किस प्रकार से बचाव किया जाय इसको लेकर जागरूक किया गया व प्राथमिक तौर पर किस तरह बचा जा सकता है व लोगों को बचाया जा सकता है उसका प्रशिक्षण दिया ताकि जन हानि को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि सड़क पर कोई पेड़ गिर जाता है तो उसे कैसे हटाया जाय, कंही पर कोई दुर्घटना होती है तो वंहा पर कैसे बचाव करना है आदि को लेकर ग्रामीणों व पुलिस कर्मियांे को प्रशिक्षित किया व उन्हंे टिप्स दिए। केम्पटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बड़े ही उत्साह से प्रशिक्षण में भागीदारी की व कहा कि भविष्य में आने वाली किसी भी आपदा में दिए गये प्रशिक्षण से उसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षण देने आयी टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्हांेेने प्रशिक्षण लेने वालों का आहवान किया कि जो प्रशिक्षण यहां लिया गया उसको अन्य लोगों तक भी पहुंचायें ताकि किसी भी आपदा में धनजन की हानि को रोकने में मदद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *