अल्मोड़ा रोडवेज डिपो की सात साल से बंद अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा का संचालन मंगलवार से दोबारा शुरू .

VSCHAUHAN KI REPORT

अल्मोड़ा रोडवेज डिपो की सात साल से बंद अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा का संचालन मंगलवार से दोबारा शुरू हो गया है।  इस बस सेवा के संचालन से कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडल के लोगों को लाभ होगा। कुमाऊं से काफी संख्या में लोग तमाम कामों से श्रीनगर जाते रहते हैं। अल्मोड़ा से श्रीनगर के लिए एकमात्र रोडवेज की बस सेवा बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए रोडवेज ने बंद रोडवेज की अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा को मंगलवार से फिर से शुरू कर दिया है।

माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन से बस सुबह छह बजे श्रीनगर को रवाना हुई। यह बस बग्वालीपोखर, गनाई, द्वाराहाट, नयालचौड़ी, गैरसैंण, कर्णप्रयाग होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी।

श्रीनगर बस के संचालन शुरू होने से जहां रोडवेज की आय में वृद्धि होगी वहीं अल्मोड़ा समेत अन्य इलाकों के लोगों को श्रीनगर आने-जाने के लिए अब परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा। इधर रोडवेज के प्रभारी स्टेशन इंचार्ज उमेश भट्ट ने बताया कि रोडवेज की श्रीनगर बस सेवा का संचालन लंबे समय से बंद था। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए सेवा संचालित कर दी है। उम्मीद है कि यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *