उत्तरी रेलवे ने कई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है. बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न रूट्स पर इन ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया

VSCHAUHAN KI REPORT

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ ही ट्रेनें फिर पटरी पर लौटने लगी हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर रहा है. साथ ही रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. उत्तर रेलवे ने पटना, बांद्रा हरिद्वार, इंदौर, भागलपुर सहित विभिन्न रूट्स पर 25 जून 2021 से निर्धारित समय तक के लिए चलाई जाएगी.

यहां देखें पूरी लिस्ट
– ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तावी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 जून से हर शनिवार 28 अगस्त 2021 तक चलेगी.
– ट्रेन संख्या 09028 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी.
– गाड़ी संख्या 09313 इंदौर जंक्शन से पटना जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 जून से हर सोमवार और बुधवार को 30 अगस्त तक चलाई जाएगी.
– इसी तरह गाड़ी संख्या 09314 पटना जंक्शन से इंदौर के लिए हर बुधवार और शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से 1 सितंबर तक सर्विस देगी.

इसी तरह उत्तरी रेलवे ने विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों और त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है. इससे बिहार, उत्तराखंड और यूपी के यात्रियों को फायदा होगा.

यहां देखें लिस्ट
ट्रेन संख्या 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस 28 जून से अगले आदेश तक के लिए विस्तारित की जाती है.
05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 26 जून से अगली सूचना तक विस्तारित रहेगी
05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस का 25 जून से अगले आदेश तक विस्तार किया गया है.
05006 देहरादून गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 29 जून से फिलहाल के लिए विस्तारित की गई है
05023 गोरखपुर यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस का 29 जून से अगले आदेश तक विस्तार किया गया है
05024 यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 1 जुलाई से आगे तक के लिए विस्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *