उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब निरंतर राहत दिख रही है। संक्रमण दर तीन के करीब आ चुकी है और कोरोना से होने वाली मौत पर भी अंकुश लग रहा है। इसी तरह कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की दर भी 97 फीसद पार कर गई है। जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

पिछले दिनों  कोरोना की दूसरी लहर  ने कहर बरपा दिया था. जब भी फोन की घंटी बजती थी बुरी खबर आने का अंदेशा लगा रहता था. और इस लहर में बहुत से लोग अपनों से बिछड़ गए. कहीं-कहीं तो बच्चे बिना मां बाप के हो गए.  किसी का जवान बेटा, किसी की पत्नी ,किसी की बहू ,और किसी के माता-पिता दुनिया से जुदा हो गए. इस कोरोना महामारी ने ऐसा दर्द दिया है जो वर्षों तक भुलाया नहीं जा सकेगा.

वर्तमान में राहत की खबर यह है कि  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक प्रभावित रहे दून में अब निरंतर राहत दिख रही है।
दून में अब निरंतर राहत दिख रही है। संक्रमण दर तीन के करीब आ चुकी है और कोरोना से होने वाली मौत पर भी अंकुश लग रहा है। इसी तरह कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की दर भी 97 फीसद पार कर गई है। यानी के बहुत बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अस्पताल मेंंंं ठीक होने के बाद अपने घर वापस जा रहे हैं.

मंगलवार को दून में महज 3.69 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके सापेक्ष 694 लोग स्वस्थ हो गए। स्वस्थ होने का आंकड़ा नए मामलों से 248 फीसद अधिक रहा। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में यहां अब तक एक लाख आठ हजार 762 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से एक लाख दो हजार 178 व्यक्ति स्वस्थ भी हो गए। स्वस्थ होने की दर 97.25 फीसद है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों के मुकाबले यह 9.20 फीसद अधिक है।

एक जून को यह रही स्थिति

नए मामले, 279 (अब तक कुल 1,08,762 ) संक्रमण दर, 3.69 फीसद (अब तक कुल 11.30 फीसद) मौत, 23 (अब तक कुल 3192) स्वस्थ हुए, 694 (अब तक कुल 1,02,178) सक्रिय मामले, 2812

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *