दिनदहाड़े दो महिलाएं घर के अंदर घुसीं और दादी को बातों में उलझाकर उनके गले से चेन खींच कर फरार हो गईं। सूचना के तीस मिनट बाद ही दोनों को रेलवे स्टेशन के पास से चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बीएस चौहान की रिपोर्ट

महेंद्र विहार बल्लूपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर दो महिलाओं ने एक वृद्धा से चेन लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना के आधे घंटे के अंदर आरोपी एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लूटी हुई चेन बरामद कर ली। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार शोएव अहमद निवासी महेंद्र विहार बल्लूपुर रोड की बुजुर्ग दादी घर के भूतल पर आराम कर रही थीं। जबकि अन्य सदस्य ऊपरी मंजिल में खाना खा रहे थे। इसी दौरान दो महिलाएं घर के अंदर घुसीं और दादी को बातों में उलझाकर उनके गले से चेन खींच कर फरार हो गईं।

बताया कि कुछ देर बाद दादी ने ऊपर आकर पूरी घटना बताई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली कैंट इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सूचना पर चौकी बिंदाल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दिनदहाड़े घर में घुसकर चेन लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वादी के घर के सीसीटीवी फुटेज देखकर महिलाओं के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की गई।

इसके लिए प्रेमनगर, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में टीमें रवाना की गईं। सूचना के तीस मिनट बाद ही दोनों को रेलवे स्टेशन के पास से चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह भीख मांगने का काम करती है। वह अक्क्सर महेंद्र विहार बल्लूपुर में आती-जाती रहती है। पहले भी वह उस घर में भीख मांगने गई थी। वहां बुजुर्ग महिला हमेशा अकेली बैठी रहती थी और परिवार के सदस्य ऊपर बैठे रहते थे।

बताया कि मौका देखकर वह अंदर घुसी और वृद्धा को अकेला देखकर उसे बातों में उलझाकर गले से चेन खींच ली। घटना के तीस मिनट बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने कैंट पुलिस की प्रशंसा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *