उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काबू में न आने पर सरकार ने अब राज्यभर में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से जबकि प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, देहरादून नगर क्षेत्र में वीकेंड साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू रहेगा। तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शनिवार को यह आदेश किए हैं। अभी राज्य में रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया था, लेकिन कोरोना संक्रमण में कोई कमी नहीं आई है। इस वजह से सरकार को सख्त कदम उठाने पड़े हैं और कर्फ्यू की अवधि को अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया है। सरकार ने कुंभ क्षेत्र को छोड़कर सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, जबकि देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार व रविवार को भी कर्फ्यू लगाया है। फिलहाल यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।