2007 में एमएस धोनी ने भले ही टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाया, जानिए लेकिन इस प्रारूप में खेलने की शुरुआत तो ये भारतीय काफी पहले ही कर चुका था. कौन था टी20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर?

खेल संवाददाता

भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ का एक बल्‍लेबाज होता था. वो आकर्षक बल्‍लेबाजी करने के अलावा गेंदबाजी में भी उपयोगी योगदान देता था. उसका जन्‍म चंडीगढ़ में हुआ था. कहानी टीम इंडिया के सिक्‍सर किंग युवराज सिंह से मिलती-जुलती जरूर है, लेकिन उनकी नहीं है. बात दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) की हो रही है. हो इसलिए रही है क्‍योंकि  बात इसलिए भी करनी जरूरी है क्‍योंकि 5 फीट 10 इंच के इस खिलाड़ी ने वनडे मैच में 159 रन की पारी खेलने के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी कम कोहराम नहीं मचाया था. और इन सबसे बढ़कर ये बात जाननी भी जरूरी है कि आज भले ही टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का जलवा हो, लेकिन सबसे पहला टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ही हैं.

दिनेश मोंगिया का जन्‍म 17 मई 1977 को हुआ था. मोंगिया ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 28 मार्च 2001 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कदम रखा था. उन्‍होंने भारत के लिए 57 वनडे खेलने के अलावा एक टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच भी खेला. वनडे क्रिकेट में उन्‍होंने 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं इकलौते टी20 मैच में उन्‍होंने 38 रन की पारी खेली. वनडे क्रिकेट का इकलौता शतक उन्‍होंने मार्च 2002 में गुवाहाटी में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ बनाया था. तब उन्‍होंने ओपनिंग करते हुए 147 गेंद पर 17 चौकों और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 159 रन बनाए थे.

इतना ही नहीं, दिनेश मोंगिया को 2003 वर्ल्‍ड कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था, जहां टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त मिली थी. हालांकि तब वह किसी तरह का उपयोगी योगदान नहीं दे पाए थे. मोंगिया के बारे में एक दिलचस्‍प तथ्‍य ये भी है कि वो टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्‍हें साल 2004 में इंग्‍लैंड के काउंटी क्‍लब लंकाशायर ने अनुबंधित किया था. तब विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चोटिल हुए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टुअर्ट लॉ की जगह मोंगिया का चयन हुआ था.

दिनेश मोंगिया ने 121 फर्स्‍ट क्‍लास मैच भी खेले हैं. इनमें उन्‍होंने 48.95 की औसत से 8028 रन बनाए हैं. इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 308 रन रहा. मोंगिया ने फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 46 विकेट भी चटकाए. वहीं 198 लिस्‍ट ए मैचों में उनके नाम 10 शतक व 26 अर्धशतकों की मदद से 5535 रन दर्ज है. इसमें उच्‍चतम नाबाद 159 रन है तो औसत 35.25 का. 116 विकेट भी मोंगिया के खाते में दर्ज हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *