देहरादून कोरोना संक्रमण की रफ्तार से जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। अधिकतम छूट वाले इस दौर में संक्रमण पर काबू पाना आसान नहीं है। लिहाजा, जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर को 10 सेक्टर में बांट दिया है।

vs चौहान की रिपोर्ट

देहरादून। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण दोबारा से पिछले वर्ष की भांति तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है पिछले दिनों जिस तरह से छूट दी गई इसके चलते आम लोग थोड़े से लापरवाह दिखाई दे रहे हैं ऐसे में  कोरोना संक्रमण की रफ्तार से जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। अधिकतम छूट वाले इस दौर में संक्रमण पर काबू पाना आसान नहीं है। लिहाजा, जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर को 10 सेक्टर में बांट दिया है। सेक्टर थानावार बनाए गए हैं और अलग-अलग सेक्टर की कमान विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है।

सोमवार को जारी आदेश में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह समय नियमों का कड़ाई से पालन कराने का है। लिहाजा, सभी अधिकारियों को एक टीम बनकर काम करना होगा। शहर में बनाए गए सेक्टर के अलावा उन्होंने बाहरी क्षेत्रों में सभी उपजिलाधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा है। इसके तहत अधिकारी मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाएंगे। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही टेस्टिंग व रोकथाम के अन्य उपाय भी कराएंगे

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने नामित किए गए सेक्टर के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम करें। सभी नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। किसी भी स्तर पर  लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शहर में बनाए गए सेक्टर

सेक्टर, थाना, नामित अधिकारी एक, शहर कोतवाली, जिला कार्यक्रम अधिकारी दो, राजपुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी तीन, कैंट, जिला क्रीड़ा अधिकारी चार, डालनवाला, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पांच, प्रेमनगर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) छह, पटेलनगर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सात, क्लेमेनटाउन, पीडी डीआरडीए आठ, नेहरू कॉलोनी, जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) नौ, रायपुर, मुख्य कृषि अधिकारी दस, वसंत विहार, जिला पंचायतीराज अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *