मेरठ के कारोबारी ने परिवार सहित की आत्महत्या का प्रयास किया, पत्नी बेटे सहित टेंट कारोबारी ने खाया जहरीला पदार्थ, कर्ज में डूबा था कारोबारी, तीनों लोगों अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर, थाना मेडिकल के अंसल कालोनी में रहता है कारोबारी।

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

मेरठ: कारोबारी ने परिवार सहित की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी बेटे सहित टेंट कारोबारी ने खाया जहरीला पदार्थ, कर्ज में डूबा था कारोबारी, तीनों लोगों अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर, थाना मेडिकल के अंसल कालोनी में रहता है कारोबारी।

टेंट की दुकान में आग लगने पर लिया कर्ज

गौरतलब है कि मेरठ के थाना मेडिकल इलाके की अंसल कॉलोनी में रहने वाले संदीप आनंद का परिवार रहता है। संदीप आनंद टेंट हाउस कारोबार करते थे। 2018 में संदीप आनंद के टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण उन्हें करोड़ो का नुकसान हो गया। जिसके बाद से वह कर्ज में डूबे गए। कर्जदारों के तकाजे से संदीप आनंद परेशान रहने लगे थे।

जानिए क्यों उठाया ख़ौफ़नाक कदम

जानकारी के मुताबिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे संदीप आनंद ने बैंक और साहूकारों से भारी भरकम ऋण लिया हुआ था। लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस के कारण  लोक डाउन के चलते  कारोबार पूरी तरह ठप हो गया। बैंक और साहूकारों ने ऋण वापस करने के लिए तकाजे शूरू कर दिए। करोड़ों के कर्ज़ और आर्थिक तंगी के चलते टेंट कारोबारी संदीप आनंद ने मंगलवार की देर रात पत्नी लक्ष्मी और बेटे ने देर रात सल्फास का सेवन कर लिया। जिसके बाद तीनो लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में देर रात पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया ।जहां इलाज के दौरान पत्नी लक्ष्मी की मौत हो गई। जबकि संदीप आनंद और बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

वही पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो वह भी छानबीन में जुट गई। सीओ देवेश सिंह ने बताया कि कर्ज देने वाले लगातार संदीप आनंद पर ऋण लौटाने का दबाव बना रहे थे। जिसके चलते वे मानसिक तनाव में आ गए थे। यही वजह रही कि उन्होंने कर्ज की जिंदगी जीने की बजाए मौत को गले लगा लिया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की अंसल कालोनी में रहने वाले संदीप आनंद और उनकी पत्नी सहित बेटे ने एक साथ जहर खा लिया। इससे रश्मि पत्नी की मौत हो गई जबकि पिता और बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है परिवार पिछले तीन वर्षों से बुरी तरह आर्थिक तंगहाली का शिकार था।संदीप आनंद की आनंद के नाम से टैंट की दुकान थी जिसमें 2018 में टेंट हाउस में आग लग गई थी। आय का साधन खत्‍म हो जाने के बाद से परिवार तरह-तरह की समस्‍याओं से जूझ रहा था। छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी बड़ी दिक्‍कत आ रही थी।
आर्थिक तंगहाली की वजह से परिवार काफी तनाव में था। इसी तनाव में परिवार के सभी सदस्‍यों ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इससे पत्नी की मौत हो गई जबकि -पिता और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *