ओला-ऊबर चालकों की हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है। लोगों को ओला और ऊबर की सेवाएं नहीं मिल पाई। दरअसल, ओला-ऊबर कंपनियों की ओर से हो रहे कम भुगतान के विरोध में ओला-ऊबर चालक, टैक्सियों के मालिक पिछले तीन दिन से हड़ताल पर हैं। इस वजह से इसकी सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
ओला-ऊबर टैक्सी चालक-स्वामी यूनियन ने सरकार से मांग की है कि इन कंपनियों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान निकाला जाए। क्योंकि कंपनियां जो भी पैसा देती हैं, वह सरकारी रेट से भी कम है।
ऊपर से टैक्सी बुकिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। उन्हें बैंक ऋण की किश्तें देने में भी परेशानी आ रही है।