पिछले 2 वर्षों में कई बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय हो गया है ऐसे में आपको अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है जिस बैंक में आपका खाता है क्योंकि एक अप्रैल 2021 से इन आठ बैंकों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.1 अप्रैल से ग्राहकों के पुराने चेक, पासबुक और इंडियन फाइनेंसियल सर्विस कोड (IFSC) इनवैलिड हो जाएंगे.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

पिछले 2 वर्षों में कई बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय हो गया है ऐसे में आपको अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है जिस बैंक में आपका खाता है यदि  आपका अकाउंट इन 8 सरकारी बैंकों में है तो फिर पहली अप्रैल से पहले अपने ब्रॉन्च एक बार जरूर होकर आ जाएं. क्योंकि एक अप्रैल 2021 से इन आठ बैंकों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.1 अप्रैल से ग्राहकों के पुराने चेक, पासबुक और इंडियन फाइनेंसियल सर्विस कोड (IFSC) इनवैलिड हो जाएंगे.

अगर आपका खाता देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI), सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक में है तो फिर आपको 1 अप्रैल के बाद परेशानी हो सकती है. क्योंकि इन बैंकों के पुराने चेकबुक किसी काम का नहीं रहेगा.

पिछले दो वर्षों में देश के 8 सरकारी बैंकों का अस्तित्व समाप्त हो गया है, उन बैंकों को दूसरे सरकारी बैंकों में विलय कर दिया गया है. देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गया है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया गया है. केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हो गया है.

वहीं आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया है. सरकारी बैंक इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है. केवल सिंडिकेट बैंक को छोड़कर सभी बैंकों के चेक बुक्स 31 मार्च 2021 के बाद अमान्य हो जाएंगे. केवल सिंडिकेट बैंक के पुराने चेक 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगे.

मर्ज हो चुके अन्य बैंकों के ग्राहक मौजूद चेकबुक, पासबुक से केवल 31 मार्च तक ही काम चला सकेंगे. इसलिए इन 8 बैंकों के ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपनी शाखा में जाएं और नए चेक बुक के लिए आवेदन करें. बैंकों का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद करीब हफ्तेभर नया चेक बुक छप कर आ जाएगा

जिन बैंकों के पुराने चेकबुक 1 अप्रैल से इनवैलिड हो जाएंगे. उनमें देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं. इन बैंकों के विलय के बाद अब 31 मार्च के बाद से इनके पुराने चेकबुक नहीं चलेंगे.

जब आप बैंक में बचत खाता या करेंट अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक आपको चेक बुक देता है. इस चेकबुक की मदद से ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. इसलिए खाताधारकों को चाहिए कि वो आखिरी तारीख से पहले नया पासबुक और चेकबुक बैंक से प्राप्त कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *