पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस के बागी नेता यशपाल आर्य की सोशल मीडिया पर तस्वीरों को लेकर सियासी अटकलें

सोशल मीडिया पर आजकल पूर्व सीएम हरीश रावत और  कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल  यशपाल आर्य तस्वीर में साथ साथ  दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर  इन तस्वीरों को देखकर सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं  काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हरीश रावत (CM Harish Rawat) का साथ छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए कुछ नेता इन दिनों फिर हरीश रावत के करीब दिख रहे हैं. सोशल मीडिया की तस्वीरों से राज्‍य का सियासी पारा चढ़ गया है.

कभी अपनी सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हरीश रावत (CM Harish Rawat) का तख्ता पलट करने के इरादे से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए कुछ नेता इन दिनों फिर रावत के करीब दिख रहे हैं. इन नेताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) में पोस्ट हो रही हैं, जिनसे इन नेताओं की हरीश रावत से दोबारा करीबी की चर्चा गर्म है. विशेषतौर पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में त्रिवेंद्र सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) की एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें यशपाल आर्य पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि तस्वीर शनिवार की है, जब ऊधम सिंह नगर के किच्छा में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हो गई. दो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें हरीश रावत और यशपाल आर्य कुछ हल्के मूड में बातचीत करते दिख रहे हैं. यही नहीं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत अपना साथ छोड़ चुके यशपाल आर्य की बांह पकड़े भी नजर आ रहे हैं. जबकि दोनों नेताओं के पास खड़े कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी भी इस मुलाकात पर हंस रहे हैं.

सीएम हरीश रावत ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की हैं. जिस पर तरह-तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे 2022 की राजनीतिक तस्वीर कह रहे हैं. हालांकि दोनों नेता इसे एक सामान्य और इत्तेफाक से हुई मुलाकात करार दे रहे हैं.

दरअसल शनिवार को किच्छा में राजस्थान सरकार के वर्तमान में मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव के स्व. पिता रामजीलाल यादव की मूर्ति का उनके पैतृक गांव में अनावरण था, जिसमें कांग्रेस के आला नेताओं के आलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी पहुंचे थे. यहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत और बीजेपी सरकार में मंत्री यशपाल आर्य के बीच मुलाकात हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *